काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में शादी का झांसा देकर एक युवती से शारीरिक संबंध बनाने और अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैलजूड़ी निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी जनवरी 2019 में हल्द्वानी के थाना बलफूलपुरा लाइन नं. 14 निवासी अब्दुल मोनिश पुत्र अकील अहमद से मुलाकात हुई. मुलाकात में अब्दुल मोनिश ने खुद को ग्राम बैलजूड़ी निवासी बताया और खुद को एक कम्पनी में कार्यरत बताते हुए उसे सुनहरे सपने दिखाकर उससे नजदीकियां बढ़ा लीं.
पीड़िता ने तहरीर में बताया है कि अब्दुल मोनिश ने अप्रैल 2019 को उपजिलाधिकारी न्यायालय में शादी के लिये प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उसका पता हल्द्वानी का निकला. बाद में मोनिश ने अचानक उससे शादी करने से इंकार कर दिया. बाद में उसके द्वारा महिला हेल्पलाइन में शिकायत की गई, तो अब्दुल मोनिश व उसके माता-पिता ने पढ़ाई का बहाना बना उससे कुछ समय मांग लिया.