उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: दिनदहाड़े हुई युवती की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - युवती की हत्या काशीपुर

बीते शुक्रवार को दिनदहाड़े काशीपुर स्थित एक मोबाइल शोरूम में कुछ हथियारबंद बदमाश घुस गए. जिसके बाद उन्होंने मोबाइल शोरूम में काम करने वाली पिंकी रावत की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने पांच टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पिंकी रावत (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 19, 2019, 3:16 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 5:42 AM IST

काशीपुर: शहर में स्थित मोबाइल शोरूम में कार्यरत एक युवती की कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने पांच टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मृतका मूल रूप से पौड़ी की बतायी जा रही है.

दिनदहाड़े हुई युवती की हत्या

जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को दिनदहाड़े काशीपुर स्थित एक मोबाइल शोरूम में कुछ हथियारबंद बदमाश घुस गए. जिसके बाद उन्होंने मोबाइल शोरूम में काम करने वाली पिंकी रावत की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतका पिंकी रावत मूल रूप से पौड़ी जिले के धुमाकोट के दोगली खाल गांव की रहने वाली थी, जो वर्तमान में काशीपुर के मानपुर रोड स्थित स्टेडियम के पास किराए के मकान में रह रही थी. पिंकी तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी. बताया जा रहा है कि हादसे के समय पिंकी मोबाइल शोरूम में अकेली थी.

पढे़ं-शहर में नहीं थम रहा डेंगू का आतंक, 55 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि

मृतका के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हादसे के बाद अबतक आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि पिंकी रावत हत्याकांड का पुलिस द्वारा जल्द से जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित कर दी गई हैं. जिसमें एसओजी, स्थानीय पुलिस टीम, सर्विलांस टीम, सीसीटीवी फुटेज पर नजर रखने वाली टीम शामिल हैं.

Last Updated : Oct 19, 2019, 5:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details