काशीपुर: शहर में स्थित मोबाइल शोरूम में कार्यरत एक युवती की कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने पांच टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मृतका मूल रूप से पौड़ी की बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को दिनदहाड़े काशीपुर स्थित एक मोबाइल शोरूम में कुछ हथियारबंद बदमाश घुस गए. जिसके बाद उन्होंने मोबाइल शोरूम में काम करने वाली पिंकी रावत की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतका पिंकी रावत मूल रूप से पौड़ी जिले के धुमाकोट के दोगली खाल गांव की रहने वाली थी, जो वर्तमान में काशीपुर के मानपुर रोड स्थित स्टेडियम के पास किराए के मकान में रह रही थी. पिंकी तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी. बताया जा रहा है कि हादसे के समय पिंकी मोबाइल शोरूम में अकेली थी.