काशीपुर: एक युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए एक युवक पर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने युवक के भाई पर भी उसके साथ गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी देने की बात भी कही है. पुलिस ने तहरीर के आधार दोनों भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
दरअसल, काशीपुर के चामुण्डा विहार की चुंगी निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह साल 2016 में जालंधर की कम्पनी पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि. की सहारनपुर शाखा में नौकरी करती थी. इस दौरान काशीपुर के रहने वाले शिवम अरोरा ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. जिसके बाद उसने उसका ट्रांसफर सहारनपुर से काशीपुर में करा दिया. शिवम अरोरा काशीपुर की कम्पनी में मैनेजर के पद पर तैनात था.