काशीपुर: छेड़खानी से तंग आकर एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया. मामला गड्ढा कॉलोनी कचनालगाजी का है. जहां रहने वाली एक छात्रा ने दो पड़ोसी युवकों पर छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने छोड़ा स्कूल, दो पड़ोसी युवकों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर - Kashipur girl left the school due to molestation
काशीपुर में दो युवकों की छेड़खानी से तंग आकर एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया. मामले में पीड़िता ने काशीपुर कोतलावी पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि काशीपुर गड्ढा कालोनी कचनालगाजी निवासी एक छात्रा ने दो युवकों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. जिसमें पीड़िता ने बताया कि वह 12वीं की छात्रा है. स्कूल आते जाते समय पड़ोस में रहने वाले दो युवक उसका पीछा कर छेड़छाड़ करते हैं. मनचलों से परेशान होकर उसने अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी है. आरोपी युवकों ने उसका बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है.
ये भी पढ़ें:दिल दहला देने वाला वीडियो, 12वीं के छात्र पर स्कूल के सामने जानलेवा हमला, हथियार से गोद कर किया लहूलुहान
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि दोनों युवक इससे पहले भी उसके साथ जोर जबरदस्ती कर अश्लील हरकतें कर चुके हैं. विरोध करने पर उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इससे पहले उसने राज्य महिला आयोग में भी शिकायत की थी. इसके बावजूद आरोपी युवक उसे परेशान कर रहे हैं. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.