उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया के जरिए युवती को हुआ प्यार, फिर थाने पहुंचा मामला, जानें कारण - Kashipur latest news

सोशल मीडिया के जरिए हुई मोहब्बत के बाद प्रेमी-प्रेमिका काशीपुर कोतवाली पहुंचे.

-kashipur-police-station
-kashipur-police-station

By

Published : Feb 13, 2021, 7:30 PM IST

काशीपुर: सोशल मीडिया के जरिये काशीपुर की एक युवती की रामपुर के रहने वाले एक युवक से पहले दोस्ती हुई. बाद में ये दोस्ती प्यार-मोहब्बत में बदल गई. प्यार में दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. कई दिनों बाद प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने के लिये काशीपुर बुलाया. जिसके बाद प्रेमी के नहीं आने पर एक जगह युवती को अकेला बैठा देख पुलिस उसे कोतवाली ले आई. जिसके बाद युवती ने पुलिस को सारी कहानी बताई. बाद में पुलिस ने युवक को भी कोतवाली बुलवा लिया. दोनों पक्षों की बातचीत करवाकर उन्हें कोतवाली से भेजा गया.

दरअसल, काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीबाग निवासी कक्षा नौ की छात्रा की दो साल पहले सोशल मीडिया के लाईकी और टिक टॉक एप के जरिए पिछले साल रामपुर जनपद के टूंडेला टांडा रामपुर निवासी एक युवक से जान पहचान हुई. लाईकी के माध्यम से दोनों के बीच करीब 2 साल से मैसेजों तक आदान-प्रदान होता रहा. इस बीच दोनों ने मोबाइल नंबर भी शेयर कर लिए.

पढ़ें-देहरादूनः तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दोनों छात्रों की मौत

करीब 3 महीने पहले काशीपुर निवासी युवती अपने प्रेमी टूंडला टांडा रामपुर युवक के घर जा धमकी. उस समय ग्रामीणों ने युवती को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया, लेकिन दोनों के बीच बीतचीत जारी रही. मगर हद तो तब हो गयी जब युवती ने अपने प्रेमी को स्टेशन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बुलाया, लेकिन प्रेमी वहां नहीं पहुंचा. इस बीच पुलिस अकेली बैठी युवती को वहां से कोतवाली ले आई. पुलिस ने युवती के प्रेमी व उसके परिजनों को भी कोतवाली बुलाया. जहां दोनों पक्ष वार्ता करने की बात कहकर कोतवाली से चले गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details