उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर में गैस सिलेंडर फटने से किशोरी की मौत, खाना बनाते समय हुआ हादसा - Kashipur Police News

जसपुर हजीरो गांव में रहने वाले कमल सिंह की 17 वर्षीय पुत्री एकता खाना बना रही थी. तभी खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में से गैस लीकेज होने से आग लग गई और सिलेंडर फट गया. घटना में किशोरी की झुलसने से मौत हो गई.

kashipur
जसपुर में गैस सीलेंडर फटने से किशोरी की मौत

By

Published : Feb 18, 2022, 1:17 PM IST

काशीपुर:जसपुर के पास एक गांव में एक किशोरी की झुलसने से मौत हो गयी. आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में से गैस लीकेज होना बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

उधम सिंह नगर के जसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हजीरो गांव में रहने वाले कमल सिंह की 17 वर्षीय पुत्री एकता खाना बना रही थी. तभी खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में से गैस लीकेज होने से आग लग गई और सिलेंडर फट गया. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों के द्वारा एकता को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-पिथौरागढ़ में मारपीट से घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, BJP वर्कर्स पर हत्या का आरोप

वहीं एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि हजीरो गांव में प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि खाना बनाते समय सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लगी है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details