खटीमा:पहाड़ों में मॉनसूनी बारिश कहर बनकर टूटने लगी है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण खटीमा में नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं, टनकपुर में पूर्णागिरि माता के दर्शन करके लौट रहे एक युवक और युवती नाले में बह गए. जिसमें युवती की मौत हो गई और युवक ने तैरकर अपनी जान बचाई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर मृतका के शव को बाहर निकाला.
नैनीताल जिले के लालकुआं तहसील के बंगाली कॉलोनी निवासी शिवम गिरि पुत्र अशोक गिरि अपनी दोस्त आरती यादव (22) के साथ बाइक से शनिवार को टनकपुर में माता पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने गए थे. रविवार को जब दर्शन कर दोनों बाइक से वापस टनकपुर आ रहे थे. इस दौरान ठुलीगाड़ के आगे रानी मोड़ के पास तेज बहाव से बह रहे नाले में शिवम गिरि की बाइक फिसल गई. जिसमें दोनों नाले के तेज बहाव में बह गए. शिवम गिरि किसी तरह तैर कर बाहर आ गया, लेकिन आरती की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती लालकुआं तहसील की निवासी है.