उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने युवती को कुचला, मौत - रुद्रपुर में सड़क हादसा

पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को सीज कर दिया है. वहीं युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रक ने युवती को कुचला
ट्रक ने युवती को कुचला

By

Published : Apr 14, 2021, 3:27 PM IST

रुद्रपुर: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने युवती को मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवती ने नवरात्रि के पहले दिन ही चाय का ठेला लगाया गया था और उसी दिन शाम को वो सड़क हादसे का शिकार हो गई.

पढ़ें-कार ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

जानकारी के मुताबिक एएन झा इंटर कॉलेज के पास रेखा ने मंगलवार को चाय का ठेला लगाया था. शाम को अपना काम खत्म करने के बाद वो अपने भाई और भतीजे के साथ रम्पुरा लौट रही थी. तभी एएन झा इंटर कॉलेज से कुछ दूरी पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रेखा को टक्कर मार दी. इस हादसे में रेखा की मौक पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. एसएसआई सतीश कापड़ी ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर ट्रक के कब्जे में लिया गया है. युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details