रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया (road accident in Rudrapur). इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. सड़क हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को तत्काल पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया (Girl died in road accident) और उसकी दादी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर किया गया (mother son seriously injured) है. वहीं, मृतका के पिता के पैर में चोट आई है, जिसका इलाज रुद्रपुर में ही चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पप्पू अपनी बेटी और मां के साथ बाइक पर शाहजहांपुर गया हुआ था, वहीं से लौटते समय ये हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि जैसे ही पप्पू बिगवाड़ा चौकी क्षेत्र में पहुंचा तभी राधा स्वामी सत्संग के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे मुन्नी देवी और उसकी पोती सोनी ट्रक की चपेट में आ गए.