खटीमा: चार दिन पूर्व रेल के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाली युवती का आत्महत्या करने से पहले का वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने पर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या करने वाली युवती के प्रेमी और उसकी मां पर आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा किया है.
खटीमा में प्रेम प्रसंग में युवती ने दी जान, वीडियो में प्रेमी और उसकी मां को बताया जिम्मेदार
खटीमा में एक युवती की आत्महत्या से पहले का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उसने प्रेमी पर शादी से इनकार करने का आरोप लगाया है. साथ ही अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार प्रेमी और उसकी मां को बताया है. वीडियो के आधार पर परिजनों ने खटीमा कोतवाली में दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि 8 जनवरी को खटीमा में प्रेम प्रसंग के चलते ट्रेन के आगे कूदकर युवती ने आत्महत्या कर ली थी. वहीं, युवती का आत्महत्या से पहले का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें युवती अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार खटीमा वॉर्ड नंबर 13 निवासी युवक अमन शर्मा और उसकी मां ममता शर्मा को बताया है. युवती ने आरोप लगाया था कि उसके प्रेमी से शादी से इनकार कर दिया. जिसकी वजह से वह आत्महत्या कर रही है.
ये भी पढ़ें: मंदिर में मत्था टेकने पर जलती लकड़ी से दलित युवक को रात भर पीटा, पांच पर मुकदमा
मृतका के परिजनों ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी प्रेमी और उसकी मां के खिलाफ खटीमा कोतवाली में तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर आईपीसी की धारा 306 में मुकदमा दर्ज किया है. एसएसआई खटीमा कोतवाली अशोक कुमार ने बताया कि 8 जनवरी को युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की थी. जिसका आत्महत्या करने से पहले का एक वीडियो परिजनों ने पुलिस को सौंपा है. वहीं, मामले में मृतका के परिजनों ने आरोपी अमन शर्मा और उनकी माता ममता शर्मा के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.