उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी पहल: नगर निगम में 3 किलो कूड़ा लाएं, फ्री में खाना पाएं

काशीपुर नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में युद्धस्तर पर प्रयासरत है. इसी क्रम में नगर निगम काशीपुर ने एक अनूठी पहल शुरू की है.

get-3-kilos-of-garbage-get-food-coupons
काशीपुर नगर निगम की अनोखी मुहिम

By

Published : Jan 22, 2020, 2:50 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 3:01 PM IST

काशीपुरःशहर में स्वच्छता को लेकर बड़े स्तर पर काम चल रहे हैं. काशीपुर नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन में अपने को 294 नंबर रैंक से शुरू के तीन स्थानों पर लाने के लिए कमर कस ली है, जिसके तहत नगर निगम नए-नए तरीके अपना रहा है.

काशीपुर नगर निगम की अनोखी मुहिम.

इसी के तहत शहर भर से कूड़ा और गंदगी पूरी तरह से खत्म हो जाए, इसके लिए जहां नगर निगम की कूड़ा निस्तारण टीम सुबह से लेकर शाम तक काम करती है, तो वहीं नगर निगम काशीपुर ने एक अनूठी पहल शुरू की है.

अब 3 किलो कूड़ा नगर निगम में लाने वाले किसी भी व्यक्ति को बदले में भरपेट भोजन का कूपन दिया जाएगा. योजना की जानकारी देते हुए महापौर ऊषा चौधरी ने बताया कि नगर निगम प्रशासन ने एक अच्छी पहल शुरू करते हुए कूड़ा के बदले भोजन मुहैया कराने की योजना शुरू की है. इस योजना से भूखे को भोजन मिलने के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन को भी बल मिलेगा.

यह भी पढ़ेंःपहाड़ के लोगों को राहत, अब दुर्गम इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रहा AIIMS

काशीपुर नगर निगम ने अपने क्षेत्र में यह योजना बनाई है कि दो जून की रोटी के लिए मोहताज लोग चाहें तो अपने आसपास फैले अजैविक कूड़े के ढेर को एकत्र कर निगम में जमा कराएं, बदले में उन्हें कूपन मिलेगा, जिसे दिखाकर वे भरपेट भोजन कर सकेंगे. काशीपुर के लोग तीन किलो कूड़ा जमाकर भरपेट भोजन कर सकेंगे. इससे जहां शहर स्वच्छ होगा, वहीं कूड़े का निस्तारण होगा. इस योजना से जरूरतमंदों को भोजन भी मिल सकेगा.

Last Updated : Jan 22, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details