रुद्रपुरः बाजार में अचानक गैस पाइप लाइन में आग लगने से हड़कंप मच गया. पास खड़े जेसीबी चालक ने मिट्टी डाल कर आग पर काबू पाया. इस दौरान व्यपारियों में हड़कंप मचा रहा.
रुद्रपुर के मुख्य बाजार हरि मंदिर गली में उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया जब गैस की पाइप लाइन में आग लग गयी. घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गयी. लेकिन पास खड़े जेसीबी चालक की सूझ-बूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.
दरअसल, रुद्रपुर की मुख्य बाजार में चल रहे पुलिया के निर्माण कार्य में खुदाई के दौरान मशीन से गैस की पाइप लाइन फट गई और आग लग गई, जिसके चलते मुख्य बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना के आधा घंटा से अधिक बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची तो पास ही में काम कर रहे जेसीबी कर्मी ने रेता डालकर बमुश्किल आग को बुझाया.