उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैस पाइप लीकेज से लगी आग, कई झोपड़ियां खाक - गैस सिलेंडर ब्लास्ट

तेज हवा होने के कारण आग पड़ोस के कुछ घरों में भी लग गई. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों की मदद से आग बुझायी.

खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग.

By

Published : Mar 31, 2019, 11:04 PM IST

खटीमाः खाना बनाते समय गैस के पाइप में लीकेज होने से कच्चे घर में आग लग गई. तेज हवा होने के कारण आग पड़ोस के कुछ घरों में भी लग गई. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों की मदद से आग बुझायी. आग से 5 कच्चे घर व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग.

उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा तहसील क्षेत्र में जमौर गांव के रहने वाले मोहम्मद यासीन की पत्नी गैस के चूल्हे पर खाना बना रही थी. तभी पाइप से गैस लीक होने लगी और झोपड़ी में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पड़ोस की चार अन्य झोपड़ियों को भी अपने चपेट में ले लिया.

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग और बढ़ती चली गयी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग लगने से पांच घरों का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details