उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: कपड़ों के दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - गारमेंट्स दुकान में लगी आग

काशीपुर की मुख्य बाजार स्थिति एक गारमेंट की दुकान में आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.

Kashipur latest news
काशीपुर आग न्यूज

By

Published : Oct 3, 2020, 11:23 AM IST

काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में मुख्य बाजार स्थिति एक गारमेंट की दुकान में आग लग गई. जिससे रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. वहीं बीते दिनों पुरानी सब्जी मंडी में भीषण अग्निकांड हुआ था और वहां से कुछ दूरी पर ये घटना घटित हुई.

आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान.

दरअसल, मुख्य बाजार में राजेश गुप्ता गारमेंट्स की दुकान है. रोजाना की तरह बीते रोज भी राजेश गुप्ता दुकान बंद करके डॉक्टर लाइन स्थित अपने आवास पर चले गए. रात करीब एक बजे गश्त कर रही पुलिस की टीम को दुकान से धुंआ निकलता दिखा. पुलिस ने तत्काल दुकान मालिक को फोन पर आग की जानकारी दी.

पढ़ें- डेंगू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, विभिन्न स्थानों पर चलाया जागरूकता अभियान

आग की सूचना पर आनन-फानन राजेश गुप्ता दुकान पर पहुंचे. उसी समय दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. राजेश गुप्ता के मुताबिक अग्निकांड से उनको लाखों का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details