काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में मुख्य बाजार स्थिति एक गारमेंट की दुकान में आग लग गई. जिससे रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. वहीं बीते दिनों पुरानी सब्जी मंडी में भीषण अग्निकांड हुआ था और वहां से कुछ दूरी पर ये घटना घटित हुई.
दरअसल, मुख्य बाजार में राजेश गुप्ता गारमेंट्स की दुकान है. रोजाना की तरह बीते रोज भी राजेश गुप्ता दुकान बंद करके डॉक्टर लाइन स्थित अपने आवास पर चले गए. रात करीब एक बजे गश्त कर रही पुलिस की टीम को दुकान से धुंआ निकलता दिखा. पुलिस ने तत्काल दुकान मालिक को फोन पर आग की जानकारी दी.