उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा की एकमात्र पार्किंग में लगा कूड़े का ढेर, नगरपालिका के अधिकारी बेखबर - Uttarakhand latest news

बता दें कि पार्किंग स्थल में ही खटीमा नगरपालिका (Nagar palika khatima) की कूड़े से भरी गाड़ियां भी हर समय खड़ी रहती है. ऐसे में यहां वाहन पार्क करना तो दूर लोग वहां से निकल भी नहीं सकते हैं लेकिन नगरपालिका भी इस पर गंभीरता नहीं दिखा रही है.

Nagarpalika khatima
खटीमा की एकमात्र पार्किंग में लगा कूड़े का ढेर.

By

Published : May 1, 2022, 7:36 PM IST

खटीमा:शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए पुरानी तहसील में वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग बनाई गई है. लेकिन पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले लोगों और इधर से गुजरने वाले लोगों को अपने मुंह और नाक पर हाथ या रुमाल रखकर आना पड़ता है. इसका कारण है कि खटीमा शहर के अंदर की एकमात्र पार्किंग ग्राउंड अब कूड़े का ढेर लगना शुरू हो गया है. वहीं, कूड़े से उठने वाले बदबू के कारण यहां लोगों का जीना मुहाल हो रखा है.

बता दें कि पार्किंग स्थल में ही खटीमा नगरपालिका (Nagar palika khatima) की कूड़े से भरी गाड़ियां भी हर समय खड़ी रहती है. ऐसे में यहां वाहन पार्क करना तो दूर लोग वहां से निकल भी नहीं सकते हैं. लेकिन नगरपालिका भी इस पर गंभीरता नहीं दिखा रही है. ऐसे में गंदगी के चलते लोग पार्किंग में गाड़ी खड़ी ना करके शहर में कहीं भी अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं. जिसके कारण शहर में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है.

खटीमा की एकमात्र पार्किंग में लगा कूड़े का ढेर.

पढ़ें-सौतेला भाई ही निकला हत्यारा, 11 साल बाद भाभी से माफी मांगने पहुंचा तो पुलिस ने धर दबोचा

वहीं, खटीमा तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि पार्किंग स्थल का मैंने निरीक्षण किया था. पार्किंग के पास में ही राजस्व उपनिरीक्षक तथा एलआईयू का ऑफिस भी है. ऐसे में नगरपालिका ईओ और राजस्व निरीक्षक को निर्देशित कर दिया गया है कि कूड़े और गंदगी को जल्द से जल्द हटवा कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि नगरपालिका कब पार्किंग स्थल की साफ-सफाई करवाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details