खटीमा:शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए पुरानी तहसील में वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग बनाई गई है. लेकिन पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले लोगों और इधर से गुजरने वाले लोगों को अपने मुंह और नाक पर हाथ या रुमाल रखकर आना पड़ता है. इसका कारण है कि खटीमा शहर के अंदर की एकमात्र पार्किंग ग्राउंड अब कूड़े का ढेर लगना शुरू हो गया है. वहीं, कूड़े से उठने वाले बदबू के कारण यहां लोगों का जीना मुहाल हो रखा है.
बता दें कि पार्किंग स्थल में ही खटीमा नगरपालिका (Nagar palika khatima) की कूड़े से भरी गाड़ियां भी हर समय खड़ी रहती है. ऐसे में यहां वाहन पार्क करना तो दूर लोग वहां से निकल भी नहीं सकते हैं. लेकिन नगरपालिका भी इस पर गंभीरता नहीं दिखा रही है. ऐसे में गंदगी के चलते लोग पार्किंग में गाड़ी खड़ी ना करके शहर में कहीं भी अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं. जिसके कारण शहर में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है.