मसूरी/काशीपुर: अनंत चतुर्दशी के मौके पर मंगलवार को लोगों ने बप्पा का विसर्जन किया. हालांकि कोरोना की वजह से विसर्जन के दौरान लोगों ने काफी एतियाहत बरती. इस दौरान सोशल डिस्सेंटिंग का पूरा ध्यान रखा गया.
काशीपुर में भी भक्तों ने पिछले 11 दिनों से अपने घरों में विराजमान गणपति बप्पा को रामनगर के गर्जिया स्थित कोसी नदी में विसर्जित किया. इस बार कोरोना की वजह से काशीपुर में गणपति विसर्जन के दौरान कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ. सभी भक्तों ने कोरोना की रोकथाम के लिए जो गाइडलाइन जारी की है, उसका विशेषतौर पर ध्यान रखा गया. 'गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ' के जयकारों के साथ भक्तों ने बप्पा को विदाई दी.