उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ की कामना...से हुआ गणपति विसर्जन - हल्द्वानी न्यूज

हल्द्वानी और सितारगंज के कई जगहों पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया था. जहां विसर्जन के दौरान शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान श्रद्धालु रंग गुलाल के साथ भगवान गणेश को विदाई देते नजर आए.

ganpati idols immersed

By

Published : Sep 7, 2019, 12:04 AM IST

Updated : Sep 7, 2019, 2:57 AM IST

हल्द्वानी/सितारगंजः विभिन्न जगहों पर गणेश महोत्सव का समापन किया जा रहा है. भक्ति भाव के साथ गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ जगह-जगह गणपति विसर्जन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में हल्द्वानी और सितारंगज में कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली गई और गणपति का विसर्जन किया गया.

गणपति विसर्जन.

हल्द्वानीः गणेश महोत्सव का समापन हो रहा है. गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्थी तक गणेश विसर्जन का किया जाता है. हल्द्वानी के कई जगहों पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया था. जहां विसर्जन के दौरान शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान भव्य झांकियां भी निकाली गई. श्रद्धालु रंग और गुलाल के साथ भगवान गणेश को विदाई देते नजर आए.

शोभा यात्रा के दौरान शहर की यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया. शोभायात्रा में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. हल्द्वानी में आयोजित गणेश महोत्सव की सभी मूर्तियां काठगोदाम स्थित रानी बाग के गोला नदी में विसर्जित की गई.

ये भी पढे़ंःहरीश रावत का त्रिवेंद्र सरकार पर कटाक्ष, पूछा- अपने स्टिंग की जांच कब करवाएंगे CM

सितारगंजः विसर्जन से पहले मटकी फोड़ प्रतियोगिता, 25 सेकेंड में तोड़ी गई दही हांडी
श्री गणपति सेवा समिति सितारगंज के तत्वाधान में पांच दिवसीय गणेश पूजन के बाद मूर्ति का विसर्जन किया गया. विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्री रामलीला मैदान में दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस मौके पर शिव मंदिर बघोरा की टीम ने पहली मटकी 1 मिनट 4 सेकंड में और दूसरी मटकी सिर्फ 26 सेकंड में तोड़ी. वहीं, शहर के मुख्य मार्गों से होकर गणपति जी मूर्ति को चीका घाट स्थित कैलाश नदी में विधिवत पूजा अर्चना के बाद विसर्जित किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी.

Last Updated : Sep 7, 2019, 2:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details