हल्द्वानी/सितारगंजः विभिन्न जगहों पर गणेश महोत्सव का समापन किया जा रहा है. भक्ति भाव के साथ गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ जगह-जगह गणपति विसर्जन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में हल्द्वानी और सितारंगज में कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली गई और गणपति का विसर्जन किया गया.
हल्द्वानीः गणेश महोत्सव का समापन हो रहा है. गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्थी तक गणेश विसर्जन का किया जाता है. हल्द्वानी के कई जगहों पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया था. जहां विसर्जन के दौरान शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान भव्य झांकियां भी निकाली गई. श्रद्धालु रंग और गुलाल के साथ भगवान गणेश को विदाई देते नजर आए.
शोभा यात्रा के दौरान शहर की यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया. शोभायात्रा में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. हल्द्वानी में आयोजित गणेश महोत्सव की सभी मूर्तियां काठगोदाम स्थित रानी बाग के गोला नदी में विसर्जित की गई.