उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ATM मशीन हैक करने वाले 15 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट

रुद्रपुर कोतवाली ने एक गैंग के 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद अब सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

etv bharat
रुद्रपुर पुलिस

By

Published : Feb 17, 2020, 9:01 PM IST

रुद्रपुर:कोतवाली पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया है. अब जिला प्रशासन की अनुमति पर गैंग के 15 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है. कुछ समय पहले रुद्रपुर और देहरादून में एटीएम मशीन को हैक कर लिया गया था. जिससे बैंकों का करोड़ों रुपए का चुना लगाया था. इस मामले में रुद्रपुर कोतवाली ने गैंग के 15 आरोपियों के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रुद्रपुर पुलिस ने गैंग के खिलाफ गैंंगस्टर एक्ट

ये भी पढ़ें :जानिए मैच फिक्सिंग से कब-कब कलंकित हुआ क्रिकेट

बताया जा रहा है कि इन 15 आरोपियों के खिलाफ एक साथ गैंगस्टर की कार्रवाई प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. आरोपी रविकांत, राहुल, जीतू यादव, आशीष कुमार, रवि कुमार, शिव तिवारी, कुलदीप पाल, मोहित कुमार, अनूप कुमार, सत्यार्थ मिश्रा, प्रभात द्विवेदी, मनीष कुमार, निजिल चौबे और रोहित कश्यप उत्तरप्रदेश के कानपुर के चकेरी के रहने वाले है. ये सभी आरोपी फिलहाल हल्द्वानी जेल में बंद हैं.

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक साथ 15 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है. कुछ दिन पहले गैंग के 15 आरोपी रुद्रपुर और देहरादून में एटीएम मशीन हैक करने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे.जिसमें बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया था. जिसे लेकर पुलिस टीम ने गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन से संस्तुति मांगी थी. जिसके बाद जिला प्रशासन से स्वीकृति मिलने के बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें :एक जून को खुलेंगे हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट

वहीं इस पूरे मामले में एसपी देवेन्द्र पींचा का कहना है कि जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इन आरोपियों ने एटीएम मशीनों को हैक करने के साथ-साथ बैंक को करोड़ों रुपए के चूना लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details