उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Kashipur News: समीक्षा बैठक में गणेश जोशी ने अधिकारियों की लगाई क्लास, वेतन काटने के आदेश - Ganesh Joshi reached on Kashipur tour

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैठक से अनुपस्थित विद्युत विभाग के दो अधिकारियों का वेतन भी काटने के निर्देश दिए. वहीं, मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 18, 2023, 10:25 PM IST

काशीपुर:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी उधम सिंह नगर के दो दिवसीय दौर पर आज काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बाजपुर रोड स्थित काशीपुर ब्लॉक सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान कुछ अधिकारी तैयारी करके नहीं पहुंचे थे. जिससे नाराज होकर मंत्री ने अधिकारियों की क्लास लगा दी और 2 अधिकारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. केंद्र सरकार की शत-प्रतिशत योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और राज्य सरकार की 85% से ऊपर योजनाएं और जिला योजनाएं 81 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कुछ विभागीय अधिकारी इस समीक्षा बैठक में तैयारी करके नहीं आए थे. सूचना दिए जाने के बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारी समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे थे. जिसको लेकर उन्होंने 2 अधिकारियों का वेतन काटने का निर्देश दिया है.

उन्होने कहा बिजली विभाग के जेई ने उपभोक्ता से पैसा लेकर उन्हें कोई रसीद नहीं दिया है. मामले में सीडीओ को जेई के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. जेई के खिलाफ कल हल्द्वानी में विद्युत विभाग के चीफ के साथ समीक्षा बैठक होगी. जोशी ने कहा उद्योगपतियों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने को लेकर कल हल्द्वानी में समीक्षा बैठक की जाएगी. जिसमें बिजली विभाग के चीफ से उद्योगों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के कहा जाएगा.
ये भी पढ़ें:Manaskhand Tableau: 26 जनवरी पर दिखेगी उत्तराखंड की झांकी 'मानसखंड', CM धामी ने किया निरीक्षण

गणेश जोशी ने सरकारी भर्ती और पेपर लीक घोटाले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जितने भी घोटाले हुए हैं, वह कांग्रेस के शासनकाल में हुए हैं. कांग्रेस के शासनकाल में घोटालों को दबा दिया जाता था, लेकिन अब प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी की सरकार सारे घोटालों को उजागर कर रही है. भर्ती घोटाले में सम्मिलित चाहे कोई भी व्यक्ति हो या सफेदपोश नेता ही क्यों ना हो, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. घोटालों में लिप्त आईएएस तक को धामी सरकार ने जेल भेजने का काम किया है.

वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने काशीपुर में मंडी समिति के गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसके बाद उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कांग्रेस हाथ जोड़ो यात्रा या पैर जोड़ो यात्रा कुछ भी कर ले, लेकिन कांग्रेस का कुछ भी होने वाला नहीं है. लोग कांग्रेस के चरित्र को जान चुके हैं कि इनके नेता कहते कुछ और है करते कुछ और हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी को भी जनता ने परख लिया है. आने वाले चुनाव में कांग्रेस की तरफ से कोई चुनौती नहीं मिलने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details