उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बायोमेट्रिक मशीन से राशन वितरण का किया विरोध, SDM को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और अंत्योदय कार्डधारकों को पीएम मोदी ने नवंबर तक तीन महीने से चली आ रही व्यवस्था के तहत पांच किलो चावल प्रति यूनिट और एक किलो दाल प्रतिकार्ड मुफ्त देने का एलान किया है.

bajpur news
गल्ला विक्रेताओं ने एसडीम को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Jul 2, 2020, 12:17 PM IST

बाजपुर:सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कोविड-19 संक्रमण के दौरान बायोमेट्रिक मशीन से राशन वितरण न कराए जाने की मांग की. विक्रेताओं ने खाद्य आयुक्त और नागरिक आपूर्ति विभाग को मांग करते हुए एसडीम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही सस्ता गल्ला विक्रेताओं को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोगों को मुफ्त राशन दिए जाने तक ढुलाई और लाभांश का भुगतान कराए जाने की मांग की है.

सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बायोमेट्रिक मशीन से राशन वितरण का किया विरोध.

यह भी पढ़ें:कोरोनिल पर घमासानः बीजेपी बोली-रामदेव कर रहे अच्छा काम, कांग्रेस ने कहा- दर्ज हो मुकदमा

बता दें कि सस्ता गल्ला विक्रेता ने कहा कि विभाग द्वारा राशन विक्रेताओं को बायोमेट्रिक मशीन से राशन वितरण कराए जाने के आदेश दिए गए हैं. जो कोरोनाकाल के समय में होना असंभव है. उन्होंने कहा कि आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बायोमेट्रिक मशीन का प्रयोग करने से लोगों में कोरोना वायरस ज्यादा फैलने का अंदेशा है.

जब कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और अंत्योदय कार्डधारकों को पीएम मोदी ने नवंबर तक तीन महीने से चली आ रही व्यवस्था के तहत पांच किलो चावल प्रति यूनिट और एक किलो दाल प्रतिकार्ड मुफ्त देने का एलान किया है. साथ ही सस्ता गल्ला विक्रेता को ढुलाई और सहायता राशि दिए जाने की मांग की है. जिससे सस्ता गल्ला विक्रेताओं को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details