गदरपुरः दिनेशपुर मार्ग के खस्ताहाल से नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही है. इसकी वजह से हादसों को आमंत्रण मिल रहा है. गदरपुर के चण्डीपुर में सामने से आ रही कार ने गड्ढे का बचाव करते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई. गदरपुर-मटकोटा में खस्ताहाल सड़क के कारण हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार पलाश मंडल की बरेली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.
गदरपुरः गड्ढे से बचने के चक्कर में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत,
गदरपुर-मटकोटा खस्ताहाल मार्ग पर हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः काशीपुर पेपर मिल हादसे में घायल दूसरे श्रमिक ने तोड़ा दम, लोगों ने किया हंगामा
30 वर्षीय पलाश अपनी बाइक से रुदपुर जा रहा था. इसी बीच गदरपुर-मटकोटा मार्ग पर चण्डीपुर की ओर से आ रही कार ने गड्ढे से अपनी कार को बचाने के चक्कर में सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पलाश का दाहिना पर कैंटर के पहिये के नीचे आकर बुरी तरह कुचल गया. हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया. राहगीर उसे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर बरेली रेफर कर दिया गया. वहीं बरेली अस्पताल में पलाश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.