गदरपुर: नगर में होली त्योहार की तैयारियां जोरों पर है. कोरोना वायरस और होली के मद्देनजर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने होली पर हुड़दंग करने वालों पर नकेल कसने की बात कही है.
होली की लोगों ने तैयारियां शुरू ही की थीं कि भारत में भी कोरोना की दस्तक से जनता का उत्साह काफी हद तक ठंडा पड़ गया है. हालांकि बाजारों में होली की दुकानें सज चुकी हैं और लोग खरीददारी भी जमकर कर रहे हैं.
गदरपुर थानाध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं. ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: शिक्षा की अलख जगा रहीं मनु काजला
बाजार के ट्रेंड की बात करें तो इस बार रंगों के त्योहार होली पर हर्बल और ऑर्गेनिक कलर की डिमांड लगभग डबल हो गई है. जहां पहले 100 में से 50 लोग हर्बल और ऑर्गेनिक कलर खरीदते थे. उनकी संख्या अब बढ़कर 80 हो गई है. इस बार होली की खरीददारी में लोग चीनी पिचकारी और होली के अन्य सामानों से दूरी बनाकर चल रहे हैं.
वहीं, गदरपुर के थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने भी नगरवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए साफ सफाई अवश्य रूप से रखें. साथ ही होली के पर्व को शांतिपूर्ण और प्यार के साथ मनाएं, नशीले पदार्थों से बचें.