उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया लूट और बाइक चोरी की घटना का खुलासा, 6 गिरफ्तार - उधमसिंह नगर में लूट और बाइक चोरी की घटना का खुलासा

उधमसिंह नगर की गदरपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने 2 घटनाओं में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की एक दर्जन से अधिक बाइक व तमंचा बरामद किया है.

gadarpur
गदरपुर

By

Published : Dec 1, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 10:09 PM IST

गदरपुरःउधमसिंह नगर के थाना गदरपुर पुलिस व एसओजी की टीम ने 2 घटनाओं का अनावरण करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक गदरपुर थाना पुलिस को सूरज सिंह निवासी वेवक्ता थाना मिलकखानम जिला रामपुर यूपी ने 6 अक्टूबर को शिकायत दी थी कि उसकी बाइक चोरी हो गई है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही थी. तफ्तीश के दौरान पुलिस ने कई CCTV कैमरों को भी खंगाला. वहीं, 30 नवंबर की रात लगभग साढ़े 7 बजे चेकिंग के दौरान गदरपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपी आकाश कुमार, नकुल एवं गौरव को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने तीनों से पास से सूरज की चोरी की गई बाइक बरामद की. इसके बाद आरोपियों से पूछताछ पर उनके निशानदेही पर मसीत से धीमरखेड़ा को जाने वाली रोड पर ईंट भट्टे के पास नदी किनारे बने गढ्ढों व झाड़ियों से अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 9 बाइक बरामद की गई.

ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर दोस्ती गांठकर महिला करती थी ब्लैकमेल, पुलिस ने खोला सारा 'खेल'

वहीं, दूसरी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 25 सितंबर को किशोर निवासी विजय रम्पुरा थाना केलाखेड़ा की तीन बदमाशों ने बाइक और मोबाइल लूट लिया था. इस घटना के खुलासे के लिए एसओजी और थाना पुलिस को लगाया गया था. 30 नवंबर को टीम ने दिनेशपुर रोड निर्माणाधीन बाईपास से आगे तिराह के पास विशाल ठाकुर, हरविंदर सिंह उर्फ कालू, जानपाल उर्फ जेपी को लूट की बाइक, एक तमंचा, घटना में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी गदरपुर के रहने वाले हैं.

Last Updated : Dec 1, 2021, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details