रुद्रपुर : उधमसिंह नगर के थाना गदरपुर में दो अलग-अलग मामलों में नाबालिग संग तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर गदरपुर पुलिस द्वारा पॉस्को एक्ट के तहत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
गदरपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में घर में घुस कर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज जाच शुरू कर दी है. पहला मामला थाने क्षेत्र के एक गांव का है. जहां महिला ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि आठ नवंबर को वह परिवार के साथ बाहर गयी हुई थी. घर पर उसकी नाबालिग बेटी अकेले थी. इस दौरान एक महिला के साथ दो युवक उसके घर में घुस आए. जहां पर दोनों के द्वारा उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. यही नही आरोपियों द्वारा उसकी वीडियो भी बनाया. आरोपियों ने घटना की जानकारी किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी है. जिसके बाद पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर जसवंत सिंह, सोनू सिंह सहित महिला रितो बाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.