रुद्रपुर:गदरपुर थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1.40 लाख नकदी, 5 ताश की गड्डियां और 7 मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस की जानकारी अनुसार टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गदरपुर थाना क्षेत्र के शमशान घाट के सामने छाबड़ा मार्किट में एमएस प्रॉपर्टी महेंद्र सुखिजा के कार्यालय में लाखों रुपए का जुआ खेला जा रहा है. मौके पर पहुंची टीम ने जब छापेमारी की तो वहां 8 लोगों को जुआ खेलते हुए पाए गए.