उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरी की नौ मोटरसाइकिलों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - गदरपुर पुलिस ने नौ बाइक के साथ दो को किया गिरफ्तार

बाइक चोरी मामले में गदरपुर पुलिस ने नौ मोटरसाइकिलों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, इनके दो साथी फरार चल रहे हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, उन्हें जेल भेज दिया गया है.

चोरी की नौ मोटरसाइकिलों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 18, 2021, 10:40 PM IST

गदरपुर: पुलिस ने चोरी की गई नौ मोटरसाइकिलों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, इनके दो साथी फरार चल रहे हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, उन्हें जेल भेज दिया गया है. वही, फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

गदरपुर थाना अध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुई खेड़ी पुलिया के पास गश्त करते हुए पीले रंग की चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके वह उन्हें पकड़कर थाने ले आए. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अलग-अलग जगहों से चुराई आठ मोटरसाइकिलों को नदी किनारे झाड़ियों में छुपाकर रखा है. जिसके बाद पुलिस ने 8 चोरी की बाइको को बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें:CM के बयान पर बवाल: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया Ripped जींस शोरूम का उद्घाटन

इस दौरान क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्त कुलवंत सिंह पर थाना गदरपुर एवं केलाखेड़ा में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें वन अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट मुख्य हैं. पुलिस ने दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है. जबकि, फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details