गदरपुर: पुलिस ने चोरी की गई नौ मोटरसाइकिलों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, इनके दो साथी फरार चल रहे हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, उन्हें जेल भेज दिया गया है. वही, फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
गदरपुर थाना अध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुई खेड़ी पुलिया के पास गश्त करते हुए पीले रंग की चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके वह उन्हें पकड़कर थाने ले आए. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अलग-अलग जगहों से चुराई आठ मोटरसाइकिलों को नदी किनारे झाड़ियों में छुपाकर रखा है. जिसके बाद पुलिस ने 8 चोरी की बाइको को बरामद कर लिया.