उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस पर फायरिंग करने वाले 6 लकड़ी तस्कर गिरफ्तार - police arrested forest smuggler

गदरपुर पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए छह लकड़ी तस्कर गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस को उनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है.

गदरपुर
6 लकड़ी तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 18, 2020, 10:36 PM IST

गदरपुर: पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए छह लकड़ी तस्कर गिरफ्त में आ चुके हैं. मौके पर आरोपियों के पास से छह मोटरसाइकिल, एक अवैध बंदूक और कारतूस भी बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

6 लकड़ी तस्कर गिरफ्तार.

बता दें कि, बीते दो दिन पहले रात के समय वन तस्कर पीपली जंगल से बेशकीमती खैर की लकड़ी काटकर ले जा रहे थे. तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही तस्करों ने लगातार दो राउंड फायरिंग की और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:देहरादून: कैदी की इलाज के दौरान मौत, जेल में हुआ था खूनी संघर्ष

वहीं, गदरपुर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह का कहना है कि सैकनिया चौकी इंचार्ज को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पिपली जंगल से लकड़ी काटकर अवैध तस्करी कर रहे हैं. तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस पर उन्होंने फायरिंग कर दी. अब मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details