उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर पंचायत ने बांग्ला शिक्षा शुरू करने के दिए निर्देश, अगले शैक्षणिक सत्र से होगा लागू - gadarpur nagar panchayat

उधमसिंह नगर के गदरपुर में बांग्ला शिक्षा शुरू करने के उद्देश्य से प्राइवेट स्कूलों के संघ के साथ बैठक की गई. जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि अगले शैक्षणिक सत्र से बांग्ला शिक्षा को शुरू कर दिया जाएगा.

नगर पंचायत ने बांग्ला शिक्षा शुरू करने के दिए निर्देश.

By

Published : Jul 25, 2019, 11:41 PM IST

उधमसिंह नगर: गदरपुर के दिनेशपुर नगर पंचायत सभागार में बांग्ला शिक्षा शुरू करने के उद्देश्य से प्राइवेट स्कूलों के संघ के साथ बैठक की गई. नगर पंचायत की अध्यक्ष सीमा सरकार की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में दिनेशपुर क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में अगले सत्र से बांग्ला भाषा की शिक्षा को शुरू करने के निर्देश दिए गए.

नगर पंचायत ने बांग्ला शिक्षा शुरू करने के दिए निर्देश.

बता दें कि दिनेशपुर क्षेत्र में लगभग 55 गांव हैं. जिनमें से अधिकांश गांव में बंगाल के लोगों की संख्या 90 प्रतिशत है. जिसे देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार के नेतृत्व में दिनेशपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ एक बैठक की गई. जिसमें सर्वसम्मति से प्राइवेट स्कूलों में बांग्ला भाषा को अगले सत्र से शुरू करने का निर्णय लिया गया.

पढ़ें:जल्द रिटायर किये जाएंगे नाकाबिल कर्मचारी, मुख्य सचिव ने आदेश किया जारी

इस दौरान मातृभूमि इंटर कॉलेज के प्रबंधक ओमियो कुमार ने कहा कि आज के युग में बच्चे अपनी मातृभाषा को भूलते जा रहे हैं, जिसे बचाए रखने के लिए ये एक अहम पहल है. वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार के पति हिमांशु सरकार ने कहा कि किसी भी समुदाय के बच्चों को अपनी मातृभाषा व संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details