उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध पर पालिकाध्यक्ष बोले- मानकों के अनुरूप लगेगा प्लांट - Municipality President Ghulam Gose News

झगड़पुरी गांव की प्रस्तावित जमीन पर बनाए जा रहे ट्रंचिंग ग्राउंड पर ग्रामीणों के विरोध पर नगर पालिका अध्यक्ष गुलाम गोस का कहना है कि मानक के अनुरूप यहां ट्रंचिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है. कूड़ा निस्तारण प्लांट से किसी भी तरह की कोई गंदगी नहीं फैलेगी. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, मैं उनकी कड़ी निंदा करता हूं.

Trunching Ground News in Gadarpur
नगर पालिका अध्यक्ष गुलाम गोस

By

Published : Jan 17, 2020, 11:29 PM IST

गदरपुर:नगर झगड़पुरी गांव की प्रस्तावित जमीन पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाए जाने के लिए 12 करोड़ का बजट सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है. लेकिन ग्रामीणों द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष गुलाम गोस का कहना है कि ट्रंचिंग ग्राउंड पर लगाए जा रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट से किसी भी तरह की कोई गंदगी फैलेगी. लेकिन कुछ लोग इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. वो गलत है क्योंकि मानक के अनुरूप यहां ट्रंचिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, मैं उनकी कड़ी निंदा करता हूं.

ट्रंचिंग ग्राउंड पर पालिकाध्यक्ष ने रखा पक्ष.

बता दें कि बीते दो दिन पहले झगड़पुरी गांव की प्रस्तावित जमीन पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के विरोध में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था. जिसके चलते शुक्रवार को गदरपुर के नगर पालिका अध्यक्ष गुलाम गोस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि झगड़पुरी गांव में ट्रंचिंग ग्राउंड बनाई जा रही है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उनका विरोध किसी भी मायने में सही नहीं है. झगड़पुरी गांव में एक भ्रम फैलाया जा रहा है कि रुद्रपुर की तरह यहां इस ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर कूड़ा फेंका जाएगा और यहां पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनने से कोई गंदगी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिले सीएम त्रिवेंद्र, इन मुद्दों पर चर्चा कर रखी ये मांग

पालिकाध्यक्ष ने कहा कि ये ट्रंचिंग प्लांट बिल्कुल ऑटोमेटिक होगा. ऐसे प्लांट बड़े शहरों में ही बनाए गए हैं. वहीं, अब गदरपुर नगर को कूड़े के निजात दिलाने की पालिका द्वारा यह पहल की गई है. ट्रंचिंग ग्राउंड बनने जिससे आसपास के ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. जो लोग इस क्षेत्र का विकास नहीं चाहते वही इसका विरोध कर रहे हैं. जबकि, यह जमीन नगर पालिका के द्वारा जिला पंचायत से अधिकृत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details