गदरपुर:नगर झगड़पुरी गांव की प्रस्तावित जमीन पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाए जाने के लिए 12 करोड़ का बजट सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है. लेकिन ग्रामीणों द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष गुलाम गोस का कहना है कि ट्रंचिंग ग्राउंड पर लगाए जा रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट से किसी भी तरह की कोई गंदगी फैलेगी. लेकिन कुछ लोग इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. वो गलत है क्योंकि मानक के अनुरूप यहां ट्रंचिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, मैं उनकी कड़ी निंदा करता हूं.
बता दें कि बीते दो दिन पहले झगड़पुरी गांव की प्रस्तावित जमीन पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने के विरोध में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था. जिसके चलते शुक्रवार को गदरपुर के नगर पालिका अध्यक्ष गुलाम गोस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि झगड़पुरी गांव में ट्रंचिंग ग्राउंड बनाई जा रही है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उनका विरोध किसी भी मायने में सही नहीं है. झगड़पुरी गांव में एक भ्रम फैलाया जा रहा है कि रुद्रपुर की तरह यहां इस ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर कूड़ा फेंका जाएगा और यहां पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनने से कोई गंदगी नहीं होगी.