उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

बाजपुर के चकरपुर गांव की एक फर्नीचर की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई. वहीं, दुकान मालिक ने बताया कि इस अग्निकांड में उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

bajpur
फर्नीचर की दुकान में लगी आग

By

Published : Mar 23, 2020, 11:58 AM IST

Updated : Mar 23, 2020, 12:15 PM IST

बाजपुर: उधम सिंह नगर के बाजपुर में देर रात एक फर्नीचर की दुकान में आग लग गई, जिससे आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी. उधर सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया था.

फर्नीचर की दुकान में लगी आग

उधम सिंह नगर के बाजपुर स्थित चकरपुर गांव की एक फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई. आसपास मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया था. वहीं, दुकान मालिक ने बताया कि घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: कोरोना संदिग्ध महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में किया गया अंतिम संस्कार

हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शॉट शर्किट के कारण आग लगी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details