उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में छात्रों को पढ़ाई में होगी आसानी, प्रदेशभर में वितरित किये गए फ्री टैबलेट - छात्र छात्राओं को निशुल्क टैबलेट

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को निशुल्क टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके जरिए छात्र अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. छात्रों को टैबलेट के लिए 12 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी.

uttarakhand students get free tablet
छात्र छात्राओं को निशुल्क टैबलेट

By

Published : Jan 1, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 6:48 PM IST

खटीमा/श्रीनगर/बागेश्वर/रुद्रप्रयाग/बेरीनागःउत्तराखंड मेंबेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की तरफ से 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए जा रहे हैं. आज पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून से निःशुल्क मोबाइल टैबलेट योजना के तहत 100 छात्राओं को टैबलेट वितरित किए. खटीमा भी सीएम धामी की पत्नी गीता धामी ने विभिन्न विद्यालयों के 100 छात्र-छात्राओं को सांकेतिक रूप से टैबलेट वितरित किए. अब छात्रों के खाते में 12-12 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से धनराशि डाली जाएगी.

श्रीनगर के राजकीय महाविद्यालय माजरा महादेव भवन का लोकार्पणःउच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय माजरा महादेव में निशुल्क मोबाइल टैबलेट योजना के क्रियान्वयन हेतु आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इसके साथ ही उन्होंने राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया.

गीता धामी ने छात्रों को वितरित किए टैबलेट.

बागेश्वर में दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरुस्कार वितरण समारोहः राइंका बागेश्वर के 25 छात्रों को बागेश्वर विधायक चंदन राम दास एवं जिलाधिकारी बागेश्वर विनीत कुमार ने टैबलेट वितरित किए. इसके बाद जिले में कक्षा 10 में अध्ययनरत 2817 एवं कक्षा 12 में अध्ययनरत 2690 छात्र-छात्राओं को 12000 प्रति छात्र की दर से कुल 6 करोड़ 60 लाख 84 हजार रुपए की धनराशि डीबीटी के माध्यम से संबंधित के खातों में हस्तातंरित की गई.

ये भी पढ़ेंःCM धामी ने की नि:शुल्क टैबलेट योजना की शुरुआत, 2.65 लाख बच्चों को लाभ

बागेश्वर विधायक चंदन राम दास ने कहा कि जिले में कक्षा 10 एवं 12वीं में अध्ययनरत छात्रों की संख्या 5,507 है. जिनके खाते में सीधे धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के कारण बीते दो सालों से बच्चों की पढ़ाई पर काफी प्रभाव पड़ा है, जिससे बच्चों का पठन-पाठन का कार्य सुचारू नहीं हो पाया. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से टैक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए टैबलेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि छात्र-छात्रायें अपनी रूचि के अनुसार पढ़ाई कर पाएंगे.

पंडित दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह में कार्तिक रावत, कक्षा 10 सैनिक हाईस्कूल बागेश्वर, कु. विशाखा कक्षा 12 विएमआईसी मंडलसेरा, प्रवीण सिंह धामी कक्षा 12 विएमआईसी मंडलसेरा और यशवर्धन जोशी कक्षा 12 को 5100 रुपए की धनराशि, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. राउमावि बिलौना, विवि मंदिर कांडा और राइंका गढ़खेत को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कमला नेहरू पुरस्कार में योग्यता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की माताओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से 1000 की धनराशि प्रेषित की जाती है.

ये भी पढ़ेंःरामनगर: पीएनजीपी कॉलेज बना अखाड़ा, टैबलेट को लेकर छात्रों में चले लात-घूंसे

राबाइंका अगस्त्यमुनि में 30 छात्रों को मोबाइल टैब वितरितःरुद्रप्रयाग के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री निःशुल्क मोबाइल टैब वितरण कार्यक्रम के तहत सांकेतिक रूप से 30 छात्रों को मोबाइल टैब वितरित किए गए. कार्यक्रम के तहत सभी छात्रों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 12 हजार रुपए आने हैं, जिससे छात्र मोबाइल टैब खरीदेंगे और उसका बिल विद्यालय में आवश्यक रूप से जमा करेंगे.

बेरीनाग में छात्रों को टैबलेट की सौगातःराजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को टैबलेट देकर उनका हौसला अफजाई किया गया. इस मौके बेरीनाग ब्लॉक प्रमुख विनिता बाफिला ने कहा कि बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत स्कूली बच्चों को बेहतर और गुणवत्ता परक शिक्षा देने के मकसद से सरकारी स्कूलों में छात्र और छात्राओं को टैबलेट वितरीत किए जा रहे हैं. टैबलेट से छात्रों को पढ़ाई में नवीन जानकारियों का लाभ भी मिल सकेगा. वहीं, टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं में खुशी देखने को मिली.

हरिद्वार में भी बंटे टैबलेट: कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण करते हुए हरिद्वार जनपद में योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को टैबलेट के लिए उनके बैंक खाते में रूपये भेजने का काम बहुत जल्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना कार्यकाल के बाद से छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना मुश्किल हो रहा था, जिसके लिए राज्य सरकार ने टैबलेट वितरण करने का निर्णय लिया. इस दौरान कक्षा नौ के छात्र मोहित सक्सेना ने स्वामी यतीश्वरानंद का स्केच भेंट किया.

Last Updated : Jan 1, 2022, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details