उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का दूसरा दिन, दोपहिया वाहन चालकों को बांटे हेलमेट - 31st Road Safety Week News

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन संभागीय परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने तीन दर्जन लोगों को बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते हुए पकड़ा. जिन्हें निःशुल्क हेलमेट भी वितरित किए. साथ ही उन्हें यातायात के नियमों की अनदेखी ना करने की हिदायत भी दी.

31st Road Safety Week News
31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह

By

Published : Jan 12, 2020, 7:54 PM IST

रुद्रपुर: जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन संभागीय परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक किया. साथ ही तीन दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट भी वितरित किए.

इस दौरान एसपी ट्रैफिक प्रमोद कुमार व एआरटीओ संदीप सैनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहनों की सवारी ना करें. हेलमेट आप की ही सुरक्षा के लिए है. साथ ही उन्होंने यातायात के नियमों को अनदेखा ना करने की भी हिदायत दी.

दोपहिया वाहन चालकों को बांटे गए निःशुल्क हेलमेट.

एआरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि सामाजिक कार्य करने वाले लोगों के सहयोग से आज तीन दर्जन लोगों को बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते हुए पकड़ा गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन और संभागीय टीम द्वारा उन्हें यातायात के नियमों को लेकर जागरूक भी किया. साथ ही निःशुल्क हेलमेट भी वितरित किए.

ये भी पढ़ें:आजादी के बाद लिखे गए इतिहास में कई बड़े पहलुओं की अनदेखी हुई : PM मोदी

बता दें कि बीते 11 जनवरी से आगामी 17 जनवरी तक पुलिस प्रशासन और संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details