उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह, लगाया गया नि:शुल्क मेडिकल कैंप

32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत कोतवाली में संजीवनी अस्पताल की तरफ से फ्री चिकित्सा स्वास्थ्य कैंप लगाया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों और चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

Kashipur Latest News
Kashipur Latest News

By

Published : Jan 24, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 7:14 PM IST

देहरादून/काशीपुर/सोमेश्वर: प्रदेश में चल रहे 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत कोतवाली में चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर में नेत्र रोग, ब्लड प्रेशर, शुगर, दंत रोग एवं सामान्य बीमारियों से संबंधित पुलिसकर्मियों और ई-रिक्शा चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान डाक्टरों ने उन्हें परामर्श के साथ दवाइयां भी दीं.

नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. गीतांजलि तिवारी ने बताया किस संजीवनी अस्पताल के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में नेत्र रोग से संबंधित ई-रिक्शा चालकों और पुलिसकर्मियों के नेत्रों की जांच की गई है और नेत्र रोग से संबंधित दवाइयां भी लिखकर दी गईं हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण के बाद लोगों को सलाह भी दी गई.

देहरादून में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन.

पढ़ें- महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की SOP, संशोधन के बाद प्रदेश में होगी लागू

वहीं, कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कोतवाली परिसर में संजीवनी अस्पताल की तरफ से चिकित्सा शिविर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक करने को लेकर प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

सोमेश्वर में पुलिस ने गोष्ठी का आयोजन किया.

सोमेश्वर

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमेश्वर पुलिस ने कौसानी में व्यापारियों और टैक्सी संचालकों के साथ एक गोष्ठी आयोजित किया. इस दौरान उन्हें सड़क के नियमों और कोविड-19 के दिशा निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी. थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने आम लोगों से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है.

पढ़ें- 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस से हरी झंडी, 2 लाख से अधिक ट्रैक्टर होंगे शामिल

इस मौके पर व्यापार मंडल तथा टैक्सी यूनियन के सदस्यों को यातायात के नियमों और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई. थानाध्यक्ष ने नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

देहरादून

32वें सड़क सुरक्षा माह-2021 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 जनवरी तक व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजित किया जाना है, जिसके तहत रविवार को एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में विधानसभा टैक्सी स्टैंड पर टैक्सी और मैक्सी कैब के वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. राजेन्द्र देवराड़ी, कोरोनेशन अस्पताल, देहरादून और आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और चिकित्सक डॉ. विपुल कंडवाल अपने अस्पताल की टीम के साथ पहुंचे. डॉक्टरों द्वारा व्यावसायिक वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण किया गया. साथ ही वाहन चालकों को वाहन चलाते समय बरती जाने वाले सावधानियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई.

Last Updated : Jan 24, 2021, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details