उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM रोजगार योजना के नाम पर कई जिलों में लाखों की ठगी, गिरफ्त में आरोपी - रुद्रपुर कोतवाली न्यूज

रुद्रपुर पुलिस ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Rudrapur Crime News
रुद्रपुर क्राइम न्यूज

By

Published : Sep 15, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 7:32 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में पीएम रोजगार योजना के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

उधम सिंह नगर जनपद के कोतवाली क्षेत्र में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इकबाल खान नाम का शख्स लोगों से प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर ठगी करता था. इकबाल लोगों से 90 हजार रुपए लेकर एक मशीन दिया करता था, जिस मशीन से पेंसिल पर कलर किया जाता है. आरोप है कि इकबाल ने मशीन के साथ ही लोगों को 20 हजार सैलरी देने की भी बात भी कही थी.

PM रोजगार योजना के नाम पर लाखों की ठगी.

मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी ने कुछ महिलाओं से एडवांस पैसा ले लिया और मशीन उपलब्ध होने पर उन्हें मशीन देने की बात कही. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब लोगों को मशीन उपलब्ध नहीं हुई तो उन्होंने इकबाल से संपर्क किया, जिस पर इकबाल बहाने बनाने लगा.

पीड़ित महिलाओं का कहना है कि इकबाल ने क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार देने के नाम पर ठगा है. महिलाओं ने ब्याज पर पैसा लेकर और अपने जेवर बेचकर इकबाल को पैसा दिया है. एक पीड़िता ने बताया कि इकबाल ने खुद का आधार कार्ड जाली बनवा रखा है.

पढ़ें-राशन कार्ड धारकों को मिलेगा मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना का लाभ

जानकारी मिली है कि रुद्रपुर ही नहीं आरोपी किच्छा, सितारगंज, खटीमा, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के भी लोगों से भी 15 से 20 लाख रुपये ठग चुका है. पीड़ितों द्वारा रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है. रुद्रपुर कोतवाली के एसएसआई भुवन चंद्र जोशी ने बताया कि ठगी के मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 15, 2020, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details