उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एटीएम कार्ड बदलकर दो लाख रुपए की ठगी - काशीपुर में साइबर ठगी का मामला

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Kashipur
काशीपुर न्यूज

By

Published : Nov 10, 2020, 8:12 PM IST

काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर दो लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक मुकंदपुर गांव निवासी अमर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 29 अक्तूबर को वो परमानंदपुर बीओबी के एटीएम से रुपए निकालने गए थे, जहां पहले से ही तीन युवक खड़े थे. एटीएम से पैसे निकालते समय युवक उनके पीछे खड़े हो गये थे.

पढ़ें-किसान विरोधी कानूनों के विरोध में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, सीएम की विधानसभा में हल्ला बोल

अमर सिंह के मुताबिक उन्होंने पहले एटीएम से 13 हजार रुपए निकाले और उसके बाद उन्होंने दोबार 12 हजार रुपए निकालने का प्रयास किया, लेकिन दूसरी बार रुपए नहीं निकले. इसके बाद वे घर आ गए. बैंक खाता उनकी पत्नी के नाम पर है. उस दिन उनका मोबाइल खराब हो रखा था. इसीलिए उनके पास कोई मैसेज नहीं आया. अगले दिन जब उन्होंने मोबाइल में सिम डाला तो उनसे पास मैसेस आया की उनके खाते में मात्र 87 रुपए है, जबकि एक दिन पहले उनके खाते में 2.24 लाख रुपए थे. वे एटीएम कार्ड को लेकर बैंक पहुंचे तो पता चला कि ये एटीएम उनका नहीं है. अमर सिंह के मुताबिक एटटीएम में पीछे खड़े युवकों ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया था और पिन भी देख लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details