उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस - खटीमा आरोपी

खटीमा क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर पांच लाख की ठगी करने का मामला आया सामने है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी
विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी

By

Published : Oct 5, 2020, 4:02 PM IST

खटीमा:कोतवाली खटीमा क्षेत्र मेंविदेश भेजने के नाम पर पांच लोगों से पांच लाख की ठगी करने का मामला आया सामने है. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

खटीमा कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि ग्राम पूरनापुर निवासी गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसमें कहा है कि उसे और उसके साथी पूरन शर्मा, विचित्र सिंह, किरणदीप कौर, राजविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह ने विदेश यात्रा के लिए वीजा आवेदन किया था. जिसके चलते उन्होंने राहुल उर्फ गौरव कुमार को पांच लाख दिए थे.

पढ़ें-पर्यटकों से गुलजार हुई मसूरी, होटल व्यवसायियों के खिले चेहरे

कुछ दिनों बाद राहुल ने उन सब को दिल्ली बुलाया और कहा कि वीजा लग गया है. साथ ही टिकट और होटल बुकिंग के काम से जुड़े कागज देकर एयरपोर्ट भेज दिया. जब सब लोग एयरपोर्ट में अपना टिकट चेक कराने गए तो पता चला उन सभी का वीजा टिकट और होटल बुकिंग फर्जी है. इन लोगों ने जब आरोपी राहुल को फोन लगाया तो उसका मोबाइल बंद आया. पुलिस ने गुरप्रीत सिंह और उनके साथियों की तहरीर पर आरोपी राहुल उर्फ गौरव पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details