काशीपुर :आईटीआई थाना क्षेत्र में नोट बदलने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले संजीव कुमार काशीपुर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. बहन की शादी के लिए उन्होंने किसी से 50 हजार रुपए का चेक लिया था. उसी चेक को भुनाकर उन्होंने बैंक से 500-500 रुपए की गड्डी ले ली थी.
पढ़ें-अवैध खनन पर पुलिस टीम की छापेमारी, चार डंपर और ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज
आरोप है कि बैंक से बाहर निकलते ही संजीव को दो युवक मिले. उन्होंने संजीव को पांच-पांच सौ के नोट के बदले दो-दो हजार रुपए के नोट देने का झांसा दिया. दोनों युवक उसे बैंक से कुछ दूर ले गये. युवकों ने उससे बैंक से निकाले 50 हजार रुपए ले लिये और बदले में रुमाल में बंधी गड्डी देकर फरार हो गए. जब उसने रुमाल खोलकर देखा, तो उसमें कागजों की गड्डी थी. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाली शुरू कर दी है.