रुद्रपुर: उत्तरप्रदेश सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने बाराबंकी से गिरफ्तार किया है. आरोपी से उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई एक लग्जरी कार भी बरामद की गई है. ऐसे में पुलिस अब आरोपी को कल कोर्ट में पेश करेगी.
यूपी सचिवालय में नौकरी दिलाने और खुद को सचिवालय में अनुसचिव बताकर रुद्रपुर ट्राजिट कैंप थाना क्षेत्र के एक युवक से 21 लाख 29 हजार 700 रुपए की धोखाधड़ी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी के पास से उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी लखनऊ से भी धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है.
पढ़ें-उत्तराखंड की चमोली जेल में बंद रहा दुनिया की बड़ी तेल कंपनी का अधिकारी, सेटेलाइट फोन के साथ पकड़ा था
दरअसल, 28 जून को कोर्ट के आदेश पर थाना ट्राजिट कैंप पुलिस ने आरोपी सर्वेश यादव पत्नी शालू वर्मा निवासी ग्राम अधौली जिला बाराबंकी उत्तरप्रदेश और श्याम मोहन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद से थाना पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी हुई थी. ऐसे में 26 अक्टूबर को थाना पुलिस ने वादी को साथ में लेते हुए आरोपी सर्वेश यादव ग्राम उधोली थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी उत्तरप्रदेश के घर में दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी को पुलिस कल कोर्ट में पेश करेगी.
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ ट्रांसिट कैंप थाना मैं धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज था. जिसके बाद थाना पुलिस ने आरोपी को बाराबंकी से गिरफ्तार किया है. आरोपी पूर्व में भी धोखाधड़ी के मामले से लखनऊ से जेल जा चुका है.