खटीमा: नौनिहालों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ आंगनबाड़ी केंद्र में खिलावड़ किया जा रहा है. यहा एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान बिना मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट छपा हुआ टेक होम राशन पकड़ा है. ऐसे में एसडीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र के अधिकारियों से बातचीत कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की कही बात है.
बता दें कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के रोजन नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला खटीमा के आंगनबाड़ी केंद्र का है. जहां पर टेक होम राशन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और नौनिहालों के लिए बांटे जाने वाला राशन पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट नहीं लिखी गई है. खटीमा के एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने खेतलसंडा खाम के आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया तो उन्होंने पाया कि टेक होम राशन के तहत गर्भवती महिलाओं और नौनिहालों को बांटे जाने वाले राशन का का कोई भी विवरण आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध नहीं है.