रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में सहायक पुस्तकालय पद पर नियुक्ति कराने के मामले में एक युवक से ₹1.26 लाख के ठगी का मामला प्रकाश में आया है. मामले में फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी किया गया है. अब मामले में पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय के सुरक्षा विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित व्यक्ति पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में दलाल के साथ पहुंचा. कुलपति के निर्देश पर सुरक्षा अधिकारियों ने थाना पंतनगर में आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए जाच की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
विश्वविद्यालय के लेटर हेड पर जारी किया गया नियुक्ति पत्र. दरअसल, धारचूला निवासी अक्षय कुमार को 11 दिसंबर 2019 को पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के लेटर हेड में जारी किए गए नियुक्ति पत्र में कहा गया था कि 1 जनवरी 2020 को वह समस्त ऑरिजनल दस्तावेजों के साथ पहुंचें और ज्वाइन करें. अक्षय को नियुक्ति पत्र ग्राम क्यारी अल्मोड़ा निवासी गोविंद कुमार पांडे द्वारा दिया गया था, जिसके एवज में उसने अक्षय से एक लाख 26 हजार रुपए भी लिए थे.
पढ़ें- फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, राज्यपाल ने शक्ति परीक्षण कराने के दिए निर्देश
1 जनवरी 2020 को अक्षय विश्वविद्यालय में ज्वाइनिंग के लिए पहुंचा, जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ. बीते रोज अक्षय एक बार फिर आरोपी गोविंद कुमार पांडेय के साथ विश्वविद्यालय पहुंचा और विवि परिसर में जमकर हंगामा काटा. तब जाकर कहीं ये मामला कुलपति तक पहुंचा जिसके बाद कुलपति के निर्देश के बाद थाना पंतनगर में सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आरोपी विनोद कुमार पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने नियुक्ति पत्र की हूबहू नकल गया था. लेकिन लेटरहेड में कुलसचिव की मुहर में कुलसचिव का नाम डॉ. एपी शर्मा की जगह एके शर्मा लिखा और लेटर में फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे.