उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, ये है मामला

रुद्रपुर कोतवाली में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं. पुलिस पूरे मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है.

rudrapur kotwali
धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

By

Published : Dec 11, 2021, 2:41 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के मामले में एक कंपनी में काम करते हुए दूसरी कंपनी बनाने और कंपनी के संसाधनों का उपयोग करने और कंपनी को करोड़ों का चूना लगाने के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रुद्रपुर कोतवाली में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं. पहला मामला विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी एवं पैसे मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी का है. दूसरे मामले में एक कंपनी में राष्ट्रीय विक्रय प्रबंधक के रूप में नौकरी पाकर बिहार निवासी युवक ने फर्जी कागजात तैयार कर करोड़ों का गबन कर दिया. दोनों मामलों में पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को सौंपी गयी तहरीर में ग्राम सहजनिया, मुकंदपुर, जिला लखीमपुर निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि उसके द्वारा इंटर की परीक्षा पास करने के बाद वह आगे की पढ़ाई करने के लिए विदेश जाना चाहता था. इसके लिए उसने आइलेट की परीक्षा पास की और कनाडा में कॉलेज में प्रवेश और वीजा के लिए अपने रिश्तेदारों के माध्यम से फॉरचून एकेडमी रुद्रपुर में संपर्क किया.

ये भी पढ़ेंःBJP प्रदेश अध्यक्ष फर्जी लेटर मामला, तीन बिंदुओं पर साइबर सेल ने शुरू की जांच

एकेडमी की मुख्य प्रबंधक रुचि सच्चर ने वीजा व एडमिशन दिलवाने का खर्चा 12 लाख रुपये बताया. इस पर उसने रुचि सच्चर की बात मानकर गवाहों के समक्ष 20 नवंबर 2017 को 7.15 लाख रुपये नकद और 4.85 लाख खाते में जमा किए. साथ ही मूल शैक्षिक अभिलेख, पासपोर्ट भी रुचि सच्चर को दिया. इस दौरान उन्होंने तीन माह के भीतर दाखिला एवं वीजा लगवाने की गारंटी दी.

12 लाख लेने के बाद उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कनाडा के स्कूल में फीस जमा करा दी गई है. हरप्रीत के मुताबिक बाद में रुचि सच्चर ने बताया कि उसका वीजा केनेडियन एंबेसी ने नामंजूर कर दिया. ऐसे में जब युवक ने रुपये वापस मांगे गए तो उसे धमकी दी जा रही है कि उसे दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दिया जाएगा. सीओ अमित कुमार ने बताया कि दोनों ही मामलों में पीड़ितों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details