रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के मामले में एक कंपनी में काम करते हुए दूसरी कंपनी बनाने और कंपनी के संसाधनों का उपयोग करने और कंपनी को करोड़ों का चूना लगाने के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रुद्रपुर कोतवाली में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं. पहला मामला विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी एवं पैसे मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी का है. दूसरे मामले में एक कंपनी में राष्ट्रीय विक्रय प्रबंधक के रूप में नौकरी पाकर बिहार निवासी युवक ने फर्जी कागजात तैयार कर करोड़ों का गबन कर दिया. दोनों मामलों में पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को सौंपी गयी तहरीर में ग्राम सहजनिया, मुकंदपुर, जिला लखीमपुर निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि उसके द्वारा इंटर की परीक्षा पास करने के बाद वह आगे की पढ़ाई करने के लिए विदेश जाना चाहता था. इसके लिए उसने आइलेट की परीक्षा पास की और कनाडा में कॉलेज में प्रवेश और वीजा के लिए अपने रिश्तेदारों के माध्यम से फॉरचून एकेडमी रुद्रपुर में संपर्क किया.