काशीपुर: उत्तराखंड राज्य सरकारी बैंक लिमिटेड शाखा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. आरोप है कि उसने विभिन्न खातों से करीब 3 लाख 70 हजार की धनराशि का आहरित कर गबन किया है. बैंक प्रबंधक समीर भटनागर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
उत्तराखंड राज्य सरकारी बैंक लिमिटेड शाखा प्रबंधक समीर भटनागर ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि शाखा में कार्यरत वर्ग-4 कर्मचारी देवेन्द्र सिंह दानू द्वारा बैंक में संचालित विभिन्न खातों से लगभग तीन लाख 70 हजार रूपये की धनराशि अनियमित रूप से गबन की गई है. शाखा में जब इसकी जांच की गई तो यह प्रकरण प्रकाश में आने के बाद दानू से पूछताछ में उसने लिखित रूप से भी गबन के मामले को स्वीकार किया है.