उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: बैंक कर्मचारी पर लाखों के गबन का आरोप, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड राज्य सरकारी बैंक लिमिटेड शाखा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर धोखाधड़ी करने का आरोप सामने आया है. उसने विभिन्न खातों से धनराशि का अनियमित आहरित कर गबन किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

By

Published : Mar 8, 2020, 10:21 AM IST

fraud
धोखाधड़ी

काशीपुर: उत्तराखंड राज्य सरकारी बैंक लिमिटेड शाखा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. आरोप है कि उसने विभिन्न खातों से करीब 3 लाख 70 हजार की धनराशि का आहरित कर गबन किया है. बैंक प्रबंधक समीर भटनागर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

उत्तराखंड राज्य सरकारी बैंक लिमिटेड शाखा प्रबंधक समीर भटनागर ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि शाखा में कार्यरत वर्ग-4 कर्मचारी देवेन्द्र सिंह दानू द्वारा बैंक में संचालित विभिन्न खातों से लगभग तीन लाख 70 हजार रूपये की धनराशि अनियमित रूप से गबन की गई है. शाखा में जब इसकी जांच की गई तो यह प्रकरण प्रकाश में आने के बाद दानू से पूछताछ में उसने लिखित रूप से भी गबन के मामले को स्वीकार किया है.

पढ़ें:स्ट्रॉबेरी की खेती करके रुड़की के ये किसान कमा रहे हैं लाखों

वहीं, गबन के प्रकरण की सूचना बैंक मुख्यालय को दी गई. सूचना के बाद मुख्यालय द्वारा आरोपी को निलंबित कर मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया. बैंक मुख्यालय के आदेशानुसार आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए गए. इसी आधार पर बैंक प्रबंधक समीर भटनाकर द्वारा एसएसपी को तहरीर सौंपी गई है. एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 409 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details