उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैनिक स्कूल में एडमिशन के नाम पर फ्रॉड कॉल, अभिभावकों से मांगी जा रही रकम - खटीमा न्यूज

घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में एडमिशन के नाम पर अभिभावकों के पास कई फ्रॉड फोन कॉल आ रहे हैं. जिसमें उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं.

khatima news
सैनिक स्कूल में एडमिशन

By

Published : Jan 25, 2020, 8:41 PM IST

खटीमाःस्कूल में एडमिशन कराने के नाम पर साइबर ठगी का एक और नया मामला सामने आया है. यहां नैनीताल के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल धोड़ाखाल में छात्रों को परीक्षा में पास कराने के नाम पर अभिभावकों से फोन के जरिए पैसे मांगे जा रहे हैं. इतना ही नहीं रकम जमा कराने के लिए व्हाट्सएप पर खाता नंबर भी दिया जा रहा है. वहीं, अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद मामले की जांच करने की मांग की है.

सैनिक स्कूल में एडमिशन के फ्रॉड कॉल.

जानकारी के मुताबिक, नैनीताल के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में एडमिशन के लिए बीते पांच जनवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसके बाद परीक्षा देने वाले छात्रों के अभिभावकों के पास परीक्षा में पास कराने के नाम फोन कॉल आ रहे हैं. साथ ही उनसे पैसे भी मांगें जा रहे हैं. खटीमा के कई अभिभावकों के पास इस तरह के फोन कॉल आ चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःगणतंत्र दिवस: नेपाल-भारत बॉर्डर पर हाई अलर्ट, अराजक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

वहीं, अभिभावकों का कहना है कि बीते 5 जनवरी को उनके बच्चों ने पांचवीं कक्षा में प्रवेश हेतु परीक्षा दिया था. अब उनके फोन पर कुछ लोगों की कॉल आ रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि आपका बच्चा कुछ नंबर से रह गया है. ऐसे में आप अपने बच्चे का घोड़ाखाल में प्रवेश चाहते हैं तो उनके बताए खाते में दस हजार रुपये डालने होंगे.

उधर, मामले पर कोतवाल संजय पाठक का कहना है कि घोड़ाखाल स्कूल में प्रवेश के नाम पर फोन के माध्यम से पैसा मांगने का मामला उनके पास आया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि साइबर ठगी करने वालों के झांसे में बिल्कुल ना आएं. कोई भी इस तरह फोन कॉल या मैसेज आए तो पुलिस को सूचित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details