उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: यूपी के सिपाही मयंक हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार

प्रेमनगर स्थित खालसा ढाबा में उत्तर प्रदेश के सिपाही मयंक सिंह की 13 अगस्त 2019 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फरार चल रहे चौथे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

gadarpur
गदरपुर

By

Published : Jun 10, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 4:58 PM IST

गदरपुर:प्रेमनगर स्थित खालसा ढाबा में उत्तर प्रदेश के सिपाही मयंक सिंह की पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में फरार चल रहा चौथा आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फरार चल रहे एक और आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

बता दें कि, 13 अगस्त 2019 को गदरपुर के प्रेमनगर स्थित खालसा ढाबे में खाना खाने के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही मयंक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मयंक सिंह कटारिया रामपुर जिले के बिलासपुर के निवासी थे. पुलिस ने घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी उदयवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी रामपुर जिले के मनोज दुबे के अलावा उसके साथी बलजीत सिंह और वीरेंद्र सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

यूपी के सिपाही मयंक हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार.

13 अगस्त 2019 को हुई थी मयंक की हत्या

  • यूपी पुलिस का सिपाही मयंक सिंह छुट्टी पर आया था
  • मयंक साथियों के साथ ढाबे पर खाना खा रहा था
  • बाइक सवार हमलावरों ने मयंक पर गोलियां चलाईं
  • गर्दन में गोली लगने से मयंक की मौके पर ही मौत हो गई थी

पढ़ें:सीमा विवाद : पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत के सैनिक पीछे हटे

पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि सिपाही मयंक सिंह कटारिया हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपी उदयवीर सिंह उर्फ सन्नी विर्क पर ढाई हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. हत्याकांड में शामिल गौरव उर्फ निक्का उर्फ मोहित अभी फरार चल रहा है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Last Updated : Jun 17, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details