उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिस सारथी को पीटा, चार गिरफ्तार - undefined

रुद्रपुर में लॉकडाउन का पालन कराने वाले सारथी के साथ मोहल्ले के ही युवकों ने मारपीट कर उसे चोटिल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस सार्थीयों के साथ मारपीट
पुलिस सार्थीयों के साथ मारपीट

By

Published : Apr 12, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 4:13 PM IST

रुद्रपुर: पुलिस सारथी के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस सारथियों को तैनात किया गया था. लेकिन, रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी में कुछ लोगों ने इन सारथियों पर हमला बोल दिया. जिसमें एक सारथी चोटिल हो गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार.

बता दें कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा गली-मोहल्लों में पुलिस सारथियों को तैनात किया गया है. जहां कॉलोनी नंबर 4 में कुछ लोग घूम रहे थे तो तभी सार्थीयों द्वारा एक शख्स को बाहर ना घूमने की हिदायत देते हुए घर में जाने की बात कही. जिसपर गुस्साए शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस सार्थीयों के साथ अभद्रता और मारपीट कर दी. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवकों गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के तहत आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें-उत्तराखंड: 7 हॉट स्पॉट इलाकों में 2 लाख से अधिक लोग क्वारंटाइन

वहीं, इस मामले में कोतवाली एसएसआई भुवन जोशी ने बताया कि पुलिस सारथी पर हमला होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सारथी की निशानदेही पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपियों पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Apr 12, 2020, 4:13 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details