रुद्रपुर:एसओजी और एसटीएफ की टीम ने किच्छा बाईपास रोड रुद्रपुर एफसीआई गोदाम के पास से चार नशा तस्करों को एक लग्जरी कार से गांजे की सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास एक कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. वहीं पकड़ी गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ आंकी जा रही है.
नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में एसटीएफ और एसओजी की टीम को सफलता हासिल हुई है. टीम ने एफसीआई गोदाम के पास चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से एक कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया है. साथ ही चार नशा तस्करों को भी टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 4 मोबाइल और 6 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.