उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुरः डेढ़ करोड़ के हाथी दांत के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर में 11.3 किलो हाथी दांत के साथ 4 तस्कर वन विभाग और एसटीएफ टीम के हत्थे चढ़े हैं. हाथी दांत की कीमत डेढ़ करोड़ बताई जा रही है.

elephant teeth
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 8:13 PM IST

रुद्रपुरःउत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं और वन विभाग की टीम ने हाथी के दूसरे दांत के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से 11 किलो से ज्यादा का हाथी दांत बरामद हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाथी दांत की कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल, सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

हाथी दांत के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार.

दरअसल, एसटीएफ कुमाऊं को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिला मुख्यालय में हाथी दांत की तस्करी होने जा रही है. जिसके बाद मामले में वन विभाग और कुमाऊं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की और रुद्रपुर-रामपुर रोड से 11.3 किलो हाथी दांत के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो हाथी दांत को तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपलिया जंगल से लेकर आए थे. यह वही हाथी दांत है, जिसका कुछ दिन पहले ही वन विभाग की टीम ने पीपलिया के जंगल में शव बरामद किया था. इससे पहले भी इसी हाथी के पहले दांत के साथ 4 युवकों को तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था.

हाथ दांत के साथ गिरफ्तार आरोपी-

  1. करनैल सिंह, निवासी- झगड़पुरी, गदरपुर.
  2. राजू कुमार, निवासी- अजीम नगर, रामपुर (यूपी).
  3. रविंद्र सिंह उर्फ लव गुरु, निवासी- आरसन-पारसन, रामपुर (यूपी).
  4. किशन सिंह, निवासी- कार रोड़, बिंदुखत्ता.

वहीं, तस्करों से बरामद हाथी दांत की कीमत करीब डेढ़ करोड़ आंकी गई है. तराई केंद्रीय वन प्रभाग की डीएफओ डॉ. अभिलाषा सिंह ने बताया कि यह वही हाथी दांत है, जिस हाथी का शव कुछ दिन पहले जंगल में बरामद हुआ था. फिलहाल, सभी आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Mar 23, 2021, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details