उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जरूरतों को पूरा करने के लिए बन गए स्कूटी चोर, पकड़े गए तो बताई सच्चाई - उत्तराखंड खबर

पुलिस ने चार स्कूटी चोरों को गिरफ्तार किया है. युवकों के कब्जे से चोरी की स्कूटी भी बरामद की है. पकड़े गए चारों युवक स्टूडेंट हैं.

जरूरतों को पूरा करने के लिए बन गए स्कूटी चोर

By

Published : May 12, 2019, 7:37 PM IST

काशीपुरःपुलिस ने बीते चार दिन पहले चोरी हुई स्कूटी को बरामद कर लिया है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले युवकों ने पूछताछ में बताया कि अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए उन्होंने स्कूटी की चुराई थी. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी देते एसएसआई विनोद जोशी.


बता दें कि चामुंडा मंदिर क्षेत्र में कृष्णा अस्पताल के पास एक दुकान के बाहर से अज्ञात चोरों ने एक महिला की स्कूटी चोरी कर लिया था. घटना के बाद महिला ने स्कूटी चोरी होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की. इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार देर शाम रामनगर रोड स्थित एक बाग के पास से चोरी की स्कूटी को बरामद कर लिया. मौके पर पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंःग्राउंड रिपोर्टः भगवान से मनाइए हरिद्वार में न हो आगजनी की घटना, उपकरण होने के बाद भी नहीं बुझ सकेगी आग


चोरी की खुलासा करते हुए एसएसआई विनोद जोशी ने बताया कि युवकों का नाम शुभम कश्यप, दीपक, रवि विश्वकर्मा और शुभम वर्मा है. चारों युवक यहां पर पढ़ाई कर रहे हैं. पूछताछ में युवकों ने बताया कि अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने स्कूटी चोरी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details