उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - Health Department Alert khatima

सीमांत क्षेत्र खटीमा में दो दिन में 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. खटीमा में लगातार कोरोना की जांच की जा रही है.

Concept image corona
कॉन्सेप्ट इमेज कोरोना

By

Published : Dec 11, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 6:07 PM IST

खटीमा:उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इससे राज्य सरकार की चिंता बढ़ने लगी है. खटीमा के एक ही परिवार में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद सेस्वास्थ्य विभाग और आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के चारों सदस्यों को आइसोलेट कर दिया है.

बता दें कि, कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए खटीमा में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट बढ़ा दिए है. इसमें एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. सीमांत क्षेत्र खटीमा में विगत दो दिन में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

पढ़ें-PM की फोटो के सहारे ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित चार गिरफ्तार

खटीमा के कोरोना नियंत्रण प्रभारी डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए सभी लोगों को चिन्हित कर उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. साथ ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए खटीमा में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details