खटीमा:उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इससे राज्य सरकार की चिंता बढ़ने लगी है. खटीमा के एक ही परिवार में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद सेस्वास्थ्य विभाग और आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के चारों सदस्यों को आइसोलेट कर दिया है.
बता दें कि, कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए खटीमा में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट बढ़ा दिए है. इसमें एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. सीमांत क्षेत्र खटीमा में विगत दो दिन में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.