काशीपुर:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. सभी में ए सिंप्टोमेटिक लक्षण पाए जाने के कारण कोविड केयर सेंटर रुद्रपुर भेजा गया है.
जिन चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, उसमें से एक युवक बीती 29 जून को कर्नाटक से आया था, जबकि दूसरा 30 जून को मुरादाबाद से आया था. इसके अलावा युवक और युवती काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां स्थित कंटेन्मेंट जोन में जांच के लिए भेजे गए सैम्पल में पॉजिटिव मिले हैं.